तजा खबर

‘धर्म नहीं धंधा ‘ नाटक का मंचन

हसपुरा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

हसपुरा प्रखंड के पचरुखिया मोड़ स्थित पाराडाइज कोचिंग सेंटर में ‘धर्म नहीं धंधा ‘ नामक नाटक का मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अलखदेव प्रसाद ‘अचल’ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोचिंग के निदेशक पूर्व सरपंच रंधीर कुमार ने की जबकि संचालन सुधीर कुमार एवं

ललन कुमार ने किया। आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उद्घाटन भाषण में प्रो. अचल ने कहा कि वैज्ञानिक शिक्षा ही सर्वोपरि शिक्षा है। बच्चों में बचपन से ही वैज्ञानिक चेतना जगाने की जरूरत है। आज देश दुनिया का जो तेजी से विकास हो रहा है,वह विज्ञान की ही देन है।आज अंधविश्वास की वजह से लोगों का जीवन नरकमय बनता जा रहा है।वैज्ञानिक ढंग से दी जाने वाली शिक्षा से ही अंधविश्वास और पाखंड दूर किया जा सकता है।प्रभारी प्रधानाध्यापक राजू कुमार ने कहा कि आज जिस तरह की शिक्षा की जरूरत है,इस कोचिंग में बखूबी दी जा रही है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि यहां आने के बाद जिस तरह बच्चों को अनुशासित देख रहा हूं,वह बहुत कुछ दर्शाता है। अच्छी शिक्षा से ही जीवन का विकास संभव है।कोचिंग के निदेशक रंधीर कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी गरीब परिवार के बच्चे पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाएं। वैसे बच्चों के लिए हमारे कोचिंग का दरवाजा खुला हुआ है।
शिक्षक मनीष कुमार विश्वा, पिंटू कुमार, श्रीकांत कुमार, पिंटू कुमार,रौशन कुमार,करण कुमार कन्हैया कुमार, ने भी शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला।
वैसे प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।पूरे कोचिंग में टाप करने वाली छात्रा बबली कुमारी व प्रीति कुमारी को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सचिन, अंकित, अभिषेक,रौशन, प्रगति, प्रीति, दिव्या भारती, पल्लवी, श्वेता, शिवानी, अनन्या, खुश्बू कुमारी ने शानदार भूमिका निभाई।