तजा खबर

लोजपा महासचिव ने किया मंच का उद्घघाटन

औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव एवं रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने मदनपुर प्रखंड के बैजू बिगहा गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर रंगमंच का उद्घाटन किया उन्होंने कहा की तीन देवियों का

पूजा हमारे देश में होता है मां काली मां लक्ष्मी एवं मां सरस्वती मां सरस्वती के आराधना करने वाले मैं अपने नौजवान साथियों से कहना चाहता हूं की जिस घर में मां सरस्वती जहां खुश रहती है वहां मां लक्ष्मी स्वयं आ जाती है अगर आप लोग पढ़ लिखकर अच्छे पद पर जाते हैं तो आप अपने गांव का ही नहीं अपने जिला का नहीं अपने राज्य का नहीं पूरे देश का नाम रोशन करते हैं विद्या ऐसी चीज है जिसका बटवारा नहीं होता इसलिए आप शिक्षित बनो मां सरस्वती इस गांव पर विराजमान रहे मैं यह शुभकामना देता हूं मैं विगत 13 वर्षों से राजनीति कर रहा हूं मैंने कभी भी जात-पात करने नहीं किया मैं अपना निजी फंड से इस गांव में भी रोड बनवाया जो आज सरकार पक्की सड़क बनवाई मैं तो आज भी रोड पर हूं और जो व्यक्ति जात-पात करके आपका रफीगंज विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहा है और मैं रोड पर है मैं अपना राजनीतिक अपने निजी पैसा से करता आगे भी आप लोग के सुख-दुख में करता रहूंगा इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अजय पासवान लोजपा नेता सुधीर शर्मा धनंजय सिंह मुखिया भोला सिंह आदि लोग मौजूद रहे।