तजा खबर

नवादा समाहरणालय में कार्यरत परिचारी/ परिचरी (विशिष्ट)द्वारा त्रिदिवसीय आंदोलन प्रारम्भ

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट


समाहरणालय नवादा में कार्यरत परिचारी / परिचरी
( विशिष्ट ) के पदों पर नियुक्ति हेतु भेजी गई रिक्तियों में बड़े पैमाने पर की गई व्यापक धांधली के विरुद्ध 01से 03 फ़रवरी त्रिदिवसीय आंदोलन की शंखनाद धरना के माध्यम से आज शुरू हो गई है। नवादा समाहरणालय के अंतर्गत प्रकाशित विज्ञापन 01/ 2012 के आलोक में वर्ष 2012 में

कुल रिक्तियाँ की अविलंब भर्ती करने के विषय के सन्दर्भ में अभ्यर्थी जिला पदाधिकारी को कार्यरत परिचारी / परिचारी ( विशिष्ट ) की ओर से समर्पित किया जा चूका है।
दुःख के साथ हमलोगों को कहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना को नवादा समाहरणालय द्वारा पूर्ण गलत व विरोधाभाषी रिक्तियों की प्रायोजित झूठी आकड़ा को प्रेषित किया गया है। अगर यह कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नहीं कि कितने निर्दोष मासूमों के जिंदगी के साथ सुनियोजित तरीके से खिलवाड़ किया गया है। इसके चलते परिचारी व परिचारी ( विशिष्ट ) के पापी पेट पर जबर्दस्त कुठाराघात कर सपरिवार को भूखों मरने के लिए वाध्य कर दिया है। सरकार की चतुर्थ वर्गीय अस्थाई कर्मचारियों में भारी विक्षोभ व आकोश व्याप्त है। इसी वजह से इन कर्मियों को त्रिदिवसीय संघर्ष की घोषणा लाचार होकर करनी पड़ी हे।
नवादा समाहरणालय की ओर से प्रकाशित विज्ञापन 01/ 2012 के आलोक में वर्ष 2012 में ऑफ लाइन एवम् बिहार कर्मचारी चयन आयोग ,पटना के द्वारा प्राप्त निर्देशनुसार वर्ष 2023 में ऑन लाइन आवेदनकर्ता सभी अभ्यर्थी हैं जो धरना देने हेतु आज बैठे हैं।
हम तमाम ऑफ लाईन तथा ऑन लाईन अभ्यर्थियों से बिहार कर्मचारी चयन आयोग,पटना के द्वारा दिनांक 15 .09. 2024 और 19.09. .2024 को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में हम तमाम अभ्यथियों ने इस परीक्षा में शामिल हुए।
लेकिन बेहद अफ़सोस के साथ कहने को यह मजबूर हैं कि समाहरणालय नवादा की ओर से रिक्तियों की आकड़ा सही नहीं ,बल्कि बिल्कुल फर्जी व गलत ( कुल मात्र 33 सीट )ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग ,पटना को रिपोर्ट प्रेषित किया गया। इसके फलस्वरूप ( BSSC ) ,पटना कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ( BSSC ) द्वारा मात्र कुल 33 अभ्यथियों का परीक्षाफल दिनांक 15.02.2025 को BSSC के वेवसाईट पर जारी किया गया जो सरासर पूर्ण गलत व धोखधड़ी है। हम सभी अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ घोर खिलवाड़ व क्रूर मजाक किया गया है। जबकि भूतपूर्व जिला पदाधिकारी नवादा द्वारा वर्ष 2012 में प्रकाशित विज्ञापन 01/ 2012 के आलोक में वर्ष 2012 में कुल रिक्तियाँ 244 का जिक्र किया गया है,जिसका छाया प्रति वर्तमान जिला पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में संलग्न कर समर्पित किया जा चूका है।
मौजूदा नवादा जिला पदाधिकारी से तमाम प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की ओर से समर्पित आवेदन पत्र में साग्रह निवेदन सह प्रार्थना की गई है कि हम तमाम अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय व बद्द से बद्दतर
हो गयी हैं। इसके मध्येनजर हम सभी अभ्यर्थियों के अंतिम भविष्य व हमारी व्यथित भावना का अवलोकन करते हुए उपरोक्त बड़े सम्वेदनशील विषय पर गहराई व संजीदगी से विचार -विमर्श कर पुनःअभ्यर्थियों की रिक्तियों का सही व न्यायोचित आकड़ा व डाटा BSSC, पटना को रिपोर्ट प्रेषित करने की कृपा करें , जिससे कि ( BSSC ), पटना के द्वारा सही रिजल्ट व परिणाम जारी हो सके। इसक लिए हम तमाम अभ्यर्थी श्रीमान् का सदैव आभारी रहेंगे। साथ आप हमेशा भावी यश के भागी बने रहेंगे। नवादा जिला पदाधिकारी को प्रेषित आवेदन पत्र के साथ संगल्क है : –
1.प्रकाशित विज्ञापन की छायाप्रति,
2.भूतपूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2012 मे कुल 244 रिक्तियों की छायाप्रति ,
3.समाहरणालय नवादा की ओर से ( BSSC ), पटना को भेजे गए कुल 33 सीट करने की छायाप्रति संलग्न।
नवादा समाहरणालय के परिचारी / परिचारी (विशिष्ट ) द्वारा प्रारम्भ की गई त्रिदिवसीय आंदोलनात्मक अभियान का नेतृत्व करने वालो में 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में मुख्यतः 1. आशीष कुमार 2. उमेश पासवान 3. विनोद चौधरी 4, कुमारी सोनी 5. प्रवीण कुमार के अलावे धरना स्थल पर सैकड़ों अभ्यर्थियों का जमावड़ा व हुजूम उपस्थित था। अपनी मागों से सम्बंधित गगनभेदी नारों से पुरे नगर चहुँओर गुंजायमान दिख रहा था।