तजा खबर

प्रधान डाकघर नवादा में नवीकृत पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण

नवादा से नीतीश कुमार की रिपोर्ट


चीफ पोस्ट मास्टर जनरल,बिहार द्वारा नवीकृत पासपोर्ट,कार्यालय,नवादा का लोकार्पण आज दिनांक 31 जनवरी दिन शुक्रवार को ऑन लाईन के माध्यम से किया गया। साथ ही इसका उद्घाटन लोकप्रिय जन प्रतिनिधि

विनीता मेहता ,जिला पार्षद,नवादा द्वारा फीता और केक काटकर किया गया। पवन कुमार,निदेशक,डाक सेवाएँ, मुख्यालय नवादा की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। निवेदक :- नीरज कुमार चौधरी,डाक अधीक्षक,नवादा मंडल,नवादा भी मौजूद रहे। साथ ही उक्त मौके पर प्रधान डाकघर के तमाम अधिकारी व दर्जनों कर्मचारीगण इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित थे।