तजा खबर

महाकुंभ में ब्रह्मलीन आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

मदनपुर नगर के सरस्वती मोहल्ला स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद् के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर गत दिनों प्रयागराज कुंभ स्नान के समय जीन श्रद्धालु तीर्थयात्रियों की काया ब्रह्मलीन हो गई, उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

प्रयाग राज महाकुंभ में मौनी अमावश्या की रात्री के अंतिम पहर में अमृत स्नान की कामना लिए गये कुछ सनातनी श्रद्धालुओं की असामयिक हुई मृत्यु पर विश्व हिन्दू परिषद मदनपुर प्रखंड की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई। तथा ब्रह्मलीन आत्माओं की सद्गति के लिए भगवान से सामूहिक प्रार्थना की गई। तथा घायल एवं रुग्ण तीर्थ यात्रियों की यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। विश्व हिंदू परिषद् के आजीवन हितचिंतक तथा बजरंग दल के पूर्व प्रांत प्रमुख जितेंद्र सिंह परमार ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सनातनियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ की घटना अत्यंत हृदय विदारक तथा कारुणिक है। इसके बावजूद विपक्षियों के द्वारा शोक संवेदना प्रकट करने के बजाय जिस कुत्सित मानसिकता की राजनीति की जा रही है यह अत्यंत निंदनीय और घिनौना है। मृत आत्माओं के साथ भी गंदी राजनीति करने वाले दल को इन्होंने नर पिशाच की संज्ञा देते हुए कहा कि यह सभी मानवता की मर्यादा के सभी सीमाओं को लांघ चुके हैं ।ऐसे गिरोह को सामूहिक रूप से सनातनियों के द्वारा दंडित किए जाने का समय आ गया है। इन्होंने कहा कि प्रयागराज में बीते लगभग 70 वर्ष पूर्व से लेकर 2012 तक कुंभ के अवसर पर ऐसी घटनाएं होती रही है। घटनाएं हो जाती है, यह पूर्व नियोजित नहीं होती। अनेक श्रद्धालु संगम स्नान के समय अपनी काया को शांत कर चुके हैं। किंतु उस समय प्रतिपक्ष में बैठा नेतृत्व इस तरह की मानसिकता का प्रदर्शन नहीं किया था ,जितना कि आज कुंभ की घटना पर इंडिया गठबंधन के अनेक बयानबहादुर सनातन द्रोहियों के द्वारा विकृत मानसिकता का परिचय देते हुए वहां की व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में सऊदी अरब के हज यात्रियों की हीट वेव की घटना में हज़ारों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। उस वक्त आज के बयानबाज प्रतिपक्ष नेता किस निद्रा में सोए हुए थे। इन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की यदि भगवाधारी नामधारी संत भी कालनेमी की तरह आचरण करेगा तथा नेतृत्व के नाम पर राजनीतिक दल भी यदि सनातन के मान बिंदुओं पर एवं सनातन के प्रतिपालक नेतृत्व करने वालों पर कुत्सित मानसिकता से प्रहार करेगा तो इसे आज का जागृत और सावधान सनातन समाज कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता है। तथा इसका राजनीतिक खामियाजा भी आने वाले दिनों में इस तथाकथित धर्मनिरपेक्ष गिरोह को भुगतने के लिए तैयार भी रहना होगा। श्रद्धांजलि सभा में अर्जुन चौधरी, डॉ. संत प्रसाद, रामप्रवेश यादव,नवीन पाठक, राम पुकार सिंह ‘ हरिओम’ , सुनील सिंह, बजरंगी साव, कृष्णा रजक, महेश साव, एकल विद्यालय की आचार्या एवं संत सचिव दिलीप कुमार, तथा संस्कार केंद्र के अनेक विद्यार्थी सहित मातृशक्ति की दुर्गा देवी के साथ अन्य बहनों के अलावा अनेक नगर वासी उपस्थित थे।