नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट
बिहार रक्षा वहिनी स्वयं सेवक संघ पटना,बिहार के आह्वान पर जिला इकाई नवादा की ओर से जारी आंदोलन के आज तीसरे दिन नगर थाना के समीप सभा स्थल पर एकत्रित होकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार साढ़े 5 बजे संध्या विशाल मशाल जुलूस नगर में निकाला। यह जुलूस नवादा

व्यवहार न्यायालय परिषर पहुंच कर पुनःवापस लौटकर सभा स्थल आकर आमसभा में तब्दील हो गया। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के नवादा जिला के अध्यक्ष प्रभात चक्रवर्ती की अध्यक्ष्ता व नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। सैकड़ों गृहरक्षकों ने उक्त कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। साथ ही संघ के तमाम पदाधिकारियों ने अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया। संघ के अध्यक्ष प्रभात चौधरी, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार,सचिव मिथिलेश प्रसाद,उपसचिव उमाशंकर प्रसाद,संगठन सचिव अनिल कुमार,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,कार्यालय सचिव शशिकांत सिंह,डेलीगेट धर्मेन्द्र कुमार,परमेश्वर प्रसाद,नरेश प्रसाद,सुरेन्द्र प्रसाद व तमाम कार्यकारणी के सदस्यगण के अलावे सैकडा होमगार्ड के जवानी ने हिस्सेदारी को सुनिश्चित किया। बिहार रक्षा वाहनी के स्वयं सेवकों ने सरकार से साग्रह अनुरोध किया कि हमारी पूर्व घोषित 21 सूत्री मांगों की पूर्ति अविलंब करें। अन्यथा वाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सभी गृह रक्षक अपने-अपने हथियार डाल देंगे और आंदोलनात्मक विभिन्न रूपों को अख्तियार करने के लिए वाध्य होना पड़ेगा।
हमारी मुख्य मांगें :-
1.सर्वोच्य व उच्च न्यायालय के आदेश भलीभांति हु व हु लागु किया जाय। 2.मंहगाई भत्ता 7प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत दिया जाय। 3.वर्षवार वर्दी के लिए कम से कम 10 हजार रूपये प्रदान की जाय। 4.सेवा निवृत गृहरक्षकों को डेढ़ लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख रूपये दिया जाय 5.प्रत्येक माह 5 दिन की छुट्टी सुनिश्चित किया जाय आदि मांगें शामिल है।