तजा खबर

दाउदनगर में ला एण्ड आर्डर  बेकाबू , दिन के उजाले में भी हो रही लूट की घटना , पुलिस विज्ञप्ति पर भी उठ रहा सवाल

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के दाउद नगर को शासन – प्रशासन की दृष्टिकोण से अनुमंडल का दर्जा प्राप्त है। यहाँ अनुमंडल पदाधिकारी के साथ – साथ अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी भी स्थापित किये गये हैं ताकि आम जन शांति से रहे और अपराधियों पर लगाम लगा रहे। ऐसी स्थिति होनें के बाद भी

जब अपराधी अपराध कर आराम से चलते – बनते हैं तो पुलिस व्यवस्था से आम जन का भरोसा घटता है एवं खाकी वर्दी से विश्वास घटता दिखता है। बुधवार की रात्री में शमशेर नगर से एक बाईक की चोरी हो जाती है तो वहीं गुरुवार के दिन के उजाले में सिपहा लख के पास से एक मोटर साईकिल सवार को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा लुट _पाट किए जानें की घटना घटित होती है। रात होते ही दाउद नगर से औरंगाबाद रोड़, गोह रोड़ एवं शमशेर नगर रोड़ में अपराधियों का तांड़व शुरू हो जाता है । बुधवार की रात्री 6. ०० बजे के करीब ही दाउद नगर से औरंगाबाद जाते समय बाईक सवार दो अपराधियों नें जिनोरीया मोड़ से कुछ पहले खबर सुप्रभात के संपादक के कार को ओभरटेक कर रुकवाया गया तथा चालक से गेट खोलने को कहकर बक – बक किया गया । गाड़ी में बैठे खबर सुप्रभात के संपादक में जब बाईक सवार दोनों से पुछा कि क्या बात है, क्यों गाड़ी रुकवाया । यह प्रेस की गाड़ी है तुम्हें दिखाई नहीं देता क्या ? इस पर बाईक सवार अपरायियों द्वारा कहा गया कि – यह रोड़ बहुत खतरनाक है। दिन के उजाले में ही जाया करें । रात्री में कुछ भी हो सकता है । यह कहते हुए दोनों बाईक सवार भाग खड़े हुए । ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि औरंगाबाद में कानून का राज है या फिर अपराधियों का ?
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 2 3 जनवरी 25 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि सिपहा लख के समीप अपराधियों के द्वारा एक बाईक सवार के साथ लुटपाट की घटना घटी है। घटना की सूचना पाकर आवश्यक कारवाई हेतु एवं सत्यापन हेतु आस पास के लोगों का व्यान लेनें हेतु मदनपुर थाना के पुलिस पहुंची । इस प्रेस नोट पर ही सवाल उठना लाजिमी है कि घटना की सूचना पाकर मदनपुर थाना के पुलिस 75 किलो मीटर की दूरी तय कर दुसरे थाना क्षेत्र में पहुँच गयी । लेकिन घटना स्थल से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दाउदनगर थाना के पुलिस क्या कर रही थी ? जवकि घटना स्थल दाउद नगर थाना क्षेत्र में है और मदनपुर थाना के पुलिस पहुँच रही है सूचना पाकर जाँच करने । क्या दाउद नगर थाना के सारे पुलिस वाले छुट्टी पर चले गये हैं ? ऐसी परिस्थिति में यह कहनें में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि अब भगवान भरोसे हैं दाउद नगर थाना क्षेत्र के आमजन की सुरक्षा व्यवस्था ।