तजा खबर

भुखमरी के कगार पर पहुंचे सफाईकर्मी ने दिया भुख हड़ताल के चेतावनी


दाउदनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत शमशेरनगर ग्रामपंचायत में सफाई कर्मचारी इन दिनों भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। वजह मई 2024 से आज तक उन्हें वेतन का भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है। इस संबंध में सफाईकर्मी सोनू कुमार ( पर्यवेक्षक ), महेन्द्र चौधरी, छोटे

रजक, अर्जुन पासवान, बसोधर राम, रामनाथन कुमार, सुरेन्द्र पासवान, मनोज चौधरी, कामाख्या सिंह सभी सफाई कर्मीयों ने जिलाधिकारी को आवेदन भेजकर बकाये वेतन का भुगतान कराने का मांग किया है। जिलाधिकारी को लिखे आवेदन के प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार सरकार एव मगध प्रमंडलीय आयुक्त को भी भेजा है। आवेदन में उल्लेख है कि लगभग 8 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण हम सभी सफाई कर्मी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। 26 जनवरी तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के स्थिति में 30 जनवरी से शमशेरनगर ग्रामपंचायत भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल पर बैठेंगे। इस अवधि में अन्न, फल ग्रहण नहीं करेंगे केवल नींबू, चीनी व नमक का घोल लेंगे।