अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
किसान सिंचाई संघर्ष समिति , बांके बाजार एवं उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के संयुक्त तत्वावधान में हड़ही -सरबहना सिंचाई परियोजना को चालू करवाने के सवाल पर एक दिवसीय धरना बांके बाजार प्रखंड मुख्यालय
के समक्ष आयोजित किया गया । धरना सभा की अध्यक्षता साथी रसीद अंसारी एवं संचालन साथी उदय प्रसाद किए ।
धरना सभा को संबोधित करते हुए उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के सचिव सह गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद साथी बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि हड़ही -सरबहना सिंचाई परियोजना बांके बाजार प्रखंड के 5 पंचायत , आमस प्रखंड के 4 पंचायत एवं गुरुआ प्रखंड के 4 पंचायत अर्थात कुल 13 पंचायत के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं लाभकारी सिंचाई परियोजना है । इसलिए किसानों की यह मांग जायज है , और जायज मांग को ले कर रहेंगे । इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा । धरना सभा को संबोधित करने वाले साथियों में प्रमुख हैं – उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के साथी देवलाल सिंह , धनेश यादव , धनंजय कुमार उर्फ दारा सिंह , अशोक यादव , गिरिजेश यादव , उपेंद्र यादव , पुनदेव यादव , राम प्रवेश सिंह , विनय सक्सेना , महेंद्र मांझी एवं किसान सिंचाई संघर्ष समिति के साथी तिलक मांझी , सुरेन्द्र रजक , सुखदेव प्रसाद , कुलदीप प्रसाद , का० राम लखन प्रसाद ( माले ) , सुरेन्द्र पासवान आदि । धरना कार्यक्रम के अंत में प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक के माध्यम से जिला पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।