औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का औरंगाबाद में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर जहां जिले के राजनैतिक गलियारे में चर्चा व हलचल तेज हो गई है वहीं राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह
व उमंग प्रधान पर है। नेता प्रतिपक्ष के आगमन को लेकर जिला प्रशासन को भी चुस्त देखा जा रहा है। राजद मिडिया प्रभारी उदय भारती को मानें तो नेता प्रतिपक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सभी आवश्यक तैयारी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को सर्किट हाउस में 11 बजे नेता प्रतिपक्ष प्रेसवार्ता करेंगे तो 12 बजे नगर भवन में भाई बहन मान योजना के तहत महिलाओं से संवाद करेंगे। 1 बजे हसौली ( जेसीबी) के नजदीक संगम रिसोर्ट में कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।