अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में दो दिन तक न्यायिक कार्य, रिमांड बंद रहने के बाद व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ औरंगाबाद के सभी कर्मचारी कार्य पर लौट आए हैं जिसके कारण व्यवहार न्यायालय परिसर में दिन भर अधिवक्ताओं
और मुवक्किलों का भीड़ लगी रही, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि आज़ बड़ी संख्या में नये विभिन्न वाद, उत्पाद वाद, पुराने वाद में रिमांड हुए, जमानत याचिका और सिविल, अपराधिक मामले की सुनवाई हुई, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह ने हड़ताल स्थगित कराने और व्यवहार न्यायालय कर्मचारीयों के चार सूत्री मांगों के शिघ्रता से निपटारे का हाईकोर्ट के आश्वासन पर खुशी जताई है।