सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
वार पैक्स चुनाव के लिए किए जा रहे नामांकन के अंतिम दिन दो और उम्मीदवारों में अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन । 1. शिव यादव ( यादव नगरी, वार ) एवं(2) चंद्र प्रकाश उर्फ मुन्ना सिंह ( जय पाल बिगहा ) किया। चंद्र
प्रकाश उर्फ मुन्ना सिंह के नामांकन में पूर्व पैक्स अध्यक्ष वार तपेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि वार अरुण सिंह सहीत सैंकड़ो की संख्या में समर्थकों नें भाग लिया । इस प्रकार अब वार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव चार कोणिय हो चुका है। संजय सिंह ( निवर्तमान अध्यक्ष ), शंभु कु. यादव, शिव यादव एवं चंद्र प्रकाश उर्फ मुन्ना सिंह सहीत चार उम्मीदवारों नें अपनी -अपनी उमीदवारी का पर्चा दाखिल कराया है। अब देखना यह होगा कि वार पैक्स की जनता किसे विजय श्री का ताज पहनाती है।