सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर प्रखंड अंतर्गत वार पैक्स के चुनाव हेतु नामांकन की तिथि 16 एवं 17 जनवरी 2025 निर्धारीत है। चुनाव 28 जनवरी को कराया जायेगा । नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए शंभु कुमार यादव नें अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ ढोल – बाजे के साथ आकर नामांकन किया । साथ में
इनके बड़े भाई शंकर कुमार यादवेन्दु ( जिप सदस्य ), शाहजादा शाही, नेयाज खाँ, रविन्द्र यादव, पंकज कुमार ( प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ), लम्बु यादव सहीत सैंकड़ो की संख्या में राजद कार्यकर्ता तथा आम जन शामिल थें।
सनद हो कि वार पैक्स का चुनाव कतिपय कारणों से 26 नवम्बर 2024 को सभी पैक्सों के साथ ही किया जानें वाला था, जिसे राज्य प्राधिकार द्वारा स्थगित कर दिया गया था। नतीजन एक दिन के नामांकन में सिर्फ संजय कु. सिंह नें ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। इस बार के चुनाव में संजय कु. सिंह का नामांकन यथावत् मान्य रखते हुए शंभु कु. यादव सहीत अबतक अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों नें नामांकन किया है। अब देखना यह है कि कल किसी और व्यक्ति का नामांकन होता है कि नहीं। क्या चुनाव संजय एवं शंभु के बीच यदि होता है तो मुकाबला कड़े टक्कर का होगा। यह तो आनं वाला समय ही बतायेगा।