तजा खबर

नवादा ब्यवहार न्यायालय पर भी राज्यव्यापी हड़ताल का व्यापक असर

नवादा से डीके अकेला की रिपोर्ट

बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल । चार सूत्री मांगों को लेकर पूरे बिहार में व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन

हड़ताल के अन्तर्गत आज नवादा के व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने भी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल कर व्यवहार न्यायालय के कामकाज को ठप कर दिया। व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों के चार प्रमुख मांगों में क्रमशः 1 वेतन विसंगति को अविलंब दूर करें । 2 सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को पदोन्नति करें । 3 शत प्रतिशत अनुकम्पा पर बहाल करें । 4 विशेष न्यायिक कैडर लागू करें। उपरोक्त चार सूत्री मांगों को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में हड़ताली कर्मचारियों ने गगन भेदी नारों से पूरे शहर गुंजायमान कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि जबतक हमारी न्योचित मांगों की पूर्ति नहीं किया जायगा तबतक यह अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल जारी रहेगा।