पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को बिना री-रजिस्ट्रेशन के चलाने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने कहा कि पुराने सरकारी और निजी वाहन अब सड़क पर नहीं चल सकेंगे। बिना रजिस्ट्रेशन के पाए जाने पर वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। यह फैसला प्रदूषण पर नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लिया गया है।