अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व घोषित 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू किया जाएगा,इसकी घोषणा आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रीकांत कुमार द्वारा दी गई है, उन्होंने बताया कि इस हड़ताल में कल से व्यवहार न्यायालय
के गेट के बाहर बसंत बहार होटल के सामने सभी न्यायिक कर्मचारी एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में धरना शुरू करेंगे,इस हड़ताल से सम्बंधित ज्ञापन पत्र लिखा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के प्रधान जिला जज राजकुमार वन को शाम में दे दी गई है, तथा सभी कोर्ट से सम्बंधित ताले के चाभी भी कार्यलय में सुपुर्द कर दिया गया है,इस हड़ताल में व्यवहार न्यायालय के अंशु लिपिक, लिपिक, बयान लेखक, कार्यालय परिचारी ,डाईबर ,
चौकीदार भी समर्थन कर रहे हैं, उन्होंने आगे बताया कि चार प्रमुख मांग है,वेतन विसंगतिया दुर करना,शत् प्रतिशत अनुकम्पा पर नोकरी, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का पदोन्नति, विशेष न्यायिक कैडर का स्थापना, इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे,अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बिहार राज्य में कल से शुरू हो रही न्यायिक कर्मचारीयों के हड़ताल पहली बार राज्य स्तरीय न्यायिक कर्मचारी संघ गठन के बाद हो रही है, इससे सबसे ज्यादा रिमांड और रिलीज कार्य प्रभावित हो सकती है,164 के बयान भी प्रभावित हो सकती है,
सभी कोर्ट में पैरवी कार्य प्रभावित हो सकती है, सभी कोर्ट के नियमित और अग्रिम जमानत याचिका प्रभावित हो सकती है,शराब सेवन के अभियुक्त के जुर्माना वसूली कार्य प्रभावित हो सकती है, सभी सिविल और अपराधिक मामले के दाखिला, सुनवाई, गवाही, निर्णय लम्बित रह सकता है, उच्च न्यायालय पटना के किसी आवेदन या वाद में दिया गया आदेश अनुपालन लम्बित रह सकता है,इस हड़ताल का अधिवक्ताओं और मुवक्किलों पर कार्य प्रभावित होगी।