तजा खबर

मारपीट के मामले में चार अभियुक्तों को हुई सज़ा

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे तीन सुनील कुमार सिंह ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या -110/16 , सेशन ट्राइल संख्या -219/18 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए तीन महिला समेत चार अभियुक्तों को सज़ा सुनाई है

एपीपी कामता प्रसाद सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या -110/16 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए सभी चार अभियुक्त मो मंसूर आलम, शाहनवाज़ खातून,शफीहन खातून, प्रवीण खातुन नेहुटी मुफस्सिल को भादंवि धारा 325/149 में तीन साल की सजा और दस हजार रूपए जुर्माना लगाया है, भादंवि धारा -147 में एक साल की सजा और पांच हजार रुपए जुर्माना लगाया है एव धारा -323/149 में एक साल की सजा और एक हजार रूपए जुर्माना लगाया है, सभी सजाएं साथ साथ चलेगी, अधिवक्ता ने बताया कि प्राथमिकी सूचक शमशाद आलम नेहुटी ने 17/06/16 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि अभियुक्तों ने जमीनी विवाद के कारण 17/06/16 को दोपहर में सूचक के भाई नुरैन आलम ,बहन राजीया और राबीया के साथ गाली-गलौच मारपीट करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया, काफी हल्ला गुल्ला होने पर पड़ोसीयो के आने से जान बची, अभियुक्तों पर आरोप गठन 31/12/16 को किया गया था और निर्णय पर 10/01/25 को सभी चार अभियुक्तों को दोषी ठहराया गया था।