अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अन्तर्गत विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली LADCS में नियुक्ति प्रक्रिया अंतर्गत कर्मियों कि नियुक्ति हेतु साक्षत्कार सह स्किल जाँच हेतु तिथियों कि घोषणा कर दिया गया है जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुकुल राम ने बताया कि विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली LADCS में कर्मियों के नियुक्ति हेतु अभ्यार्थियों से आवेदन माँगा गया था प्रारम्भिक जाँच के उपरांत तीन पदों पर संविदा पर नियोजन हेतु साक्षत्कार सह स्किल जाँच हेतु तिथियों का निर्धारण क्रमशः कार्यालय सहायक/क्लर्क हेतु 15-01-2025 डाटा इंट्री ओपरेटर हेतु 16-01-2025 एवं परिचारी सह मुंशी हेतु 17-01-2025 को समय 02:00 बजे से निर्धारित किया गया है| सभी अभ्यार्थियों का व्यक्तिगत प्रवेश पत्र को जारी कर दिया गया है| उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि अगर किसी अभ्यार्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त नही हुआ है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में साक्षात्कार के निर्धारित तिथि और समय के पूर्व सम्पर्क कर साक्षत्कार में प्रवेश हेतु निर्धारित जांचोपरांत साक्षत्कार में भाग ले सकते हैं |