मदनपुर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
खड़ी ट्रक मे एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।जिसमे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।घटना सोमवार की सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के समीप एनएच -19 की है।जख्मियों की पहचान झारखंड राज्य के फुसरो
बोकारो निवासी राजम मजूमदार एवं तांतरी बोकारो निवासी रंजन मजूमदार के रुप मे हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्कार्पियो से तीन युवक औरंगाबाद अपने दोस्त को छोड़कर फुसरो जा रहे थे।उसी दौरान थाना मोड़ के समीप
स्कार्पियो अनियंत्रित हो गयी और खड़ी ट्रक मे टकरा गयी।स्कार्पियो मे बैठे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।वहीं स्कार्पियो पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मियों को सीएचसी मदनपुर मे इलाज के लिए भर्ती किया गया।जहाँ पर चिकित्सक डॉ.कुमार जय के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।