सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला के जम्होर थानाध्यक्ष को 4.30 बजे प्रातः में ही सूचना मिली की थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव में एक पति नें अपनी पत्नि की हत्या धारदार कुल्हाड़ी से कर के फरार हो गया है। घटना का त्वरीत संज्ञान लेते हुए शव को कब्जे में लेकर आस -पास के लोगों का व्यान दर्ज कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद भेजा गया। FSL की टीम घटना स्थल पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है। इस घटना से संबंधित प्राथमिकी जम्होर थाना में कांड से.1 1 /25 दिनांक 1 1.0 1. 25 दर्ज कर मामला सुसंगत धाराओं में अंकित किया गया है। पत्नि की हत्या की घटना को अंजाम देनें वाला पति रमेश मौर्या पिता लल्लु मेहता सा. रघुनाथपुर,थाना- जम्होर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त नें अपना अपराध कबूल कर लिया है तथा घटना में प्रयुक्त धारदार कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।