तजा खबर

नौ जनवरी 2025 को औरंगाबाद पुलिस नें प्रेस नोट जारी कर की गयी कारवाई एवं उपलब्धि का जारी किया संक्षिप्त विवरणी

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद नें प्रेस नोट जारी कर जिले में अपराध के खिलाफ की गयी नौ जनवरी 25 की कारवाई एवं उपलब्धि का संक्षिप्त विवरणी जारी किया है। जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि जिले में कुल गिरफ्तारी -25, जेल भेजे गये अभियुक्तों की सं. – 02, मद्य निषेद्य के

शीर्ष में गिरफ्तारी – 02, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी – 2 3, शराब की बरामदगी (देशी )- 1 4 0 लिटर, बारंट निष्पादन की सं.- 02, कुर्की निष्पादन – शून्य, बाहन जाँच के क्रम में जाँच की गयी बाहनों की कुल संख्या – 6 79, शमन की राशि – 3 5, 500 रु., अन्य उपलब्धि – ट्रैक्टर 0 1, बालू 1 0 0 सी.एफ. टी. बरामद किये गये हैं।
कासमा थाना क्षेत्र के बक्सी बिगहा से 80 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में कासमा थाना कांड सं.0 5 / 25 दिनांक 09 /01 /25 दर्ज करते हुए धारा 30 ( क ) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित ) अधिनियम 2018 के तहत् मामला दर्ज किया गया है।
तो वहीं दाउदनगर थाना कांड सं.09 /2 5 दिनांक 09 /01 /25 के तहत. कांड अंकित करते हुए धारा 30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित )अधिनियम 2018 के तहत् मामला दर्ज करते हुए महुआ शराब 60 लीटर बरामद किया गया है। साथ ही दो शराब भट्ठी को एवं 1500 लीटर देशी जावा महुआ का अर्द्ध निर्मित शराब को भी विनष्ट किया गया ।तो वहीं दाउदनगर थाना कांड सं.1 2 / 25 दिनांक 09 /01 /25 के तहत् एक बालू लदे ( 100 CFT ) टैक्टर को जप्त कर धारा 303 (2) 17 (2) बी. एन.एस. में कारवाई की गयी है।