अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
8 जनवरी 2025 को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में बारुण अंचल अंतर्गत अंकोरहा रेलवे बल्ब लाइन परियोजना अंतर्गत अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में समस्याओं के निराकरण के संबंध में मेह पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय खैरा परसा में रैयतों के साथ लोक सुनवाई एवं शिविर
आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा रैयतों को मुआवजे में हो रही समस्या के समाधान को लेकर वार्ता किया गया। वार्ता के क्रम में जिला पदाधिकारी महादेव द्वारा सभी रैयतों को जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिए एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी भूमि रैयतों को मुआवजे में होने वाले जमीनी संबंधित समस्या को सुलभ तरीके से समाधान करें। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा रैयतों से प्राप्त कागजातों की समीक्षा किया गया। उपस्थित रैयतों ने एलपीसी बनाने में आ रही दिक्कत की बात उनके सामने रखी, जिस पर जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को भूमि अधिग्रहण से जुड़े रैयतों के एलपीसी निर्गत में आने वाली कठिनाइयों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों द्वारा लोक सुनवाई में अंकोरहा रेलवे बल्ब लाइन परियोजना से संबंधित अपनी समस्याओं को जिला पदाधिकारी महोदय के समक्ष रखा। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा एक-एक कर सारी समस्याओं को सुना गया एवं इसे निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश दिए। उक्त अवसर पर भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन , सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, अंचल अधिकारी बारूण, अंचल स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में रैयत मौजूद रहे।