तजा खबर

राज्य स्वास्थ्य सचिव नें जारी किया H M P V वायरस से सावधानी बरतने का आदेश

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

बिहार राज्य स्वास्थ्य सचिव नें चाईना में कोरोना जैसी घातक महामारी H M P V ( Human Metapneumo virous ) तेजी से फैल चुकी है। इस विषाणु ( Virous ) जनीत बिमारी अभी ला ईलाज है। इसकी रोकथाम के लिए न तो कोई दवा ही अबतक बनी है, और न टीका ही। चाईना

के अस्पतालों में इस बिमारी से पिडीत मरीजों का अंबार लग चुका है । मौत की आंकड़े भी काफी बढ़ चुकी है। ऐसी भयावह परिस्थिति बिहार में न हो, इसके लिए राज्य स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह नें अपनें कार्यालय के ज्ञापांक – SHSB / G A / IDSP /7 4 17 /20 2 2 / 5 394 दिनांक 06/01/20 2 5 के द्वारा राज्य के सभी जिला पदाधिकारी / सभी प्राचार्य एवं अधीक्षक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बिहार / सभी सिविल सर्जन – सह – सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य सचिव, बिहार को सचेत करते हुए चायना से आये इस संक्रमण जनित बिमारी से बिहार की जनता की स्वास्थ्य एवं जान की रक्षा हेतु आदेश निर्गत किए हैं तथा बचाव के उपाय भी पालन करानें हेतु सुनिश्चित किया है।
इतिहास – यह बिमारी Respirotary virous है जो कि सबसे पहले नीदरलैण्ड़ में 2001 में पाया गया था।
लक्षण – तेज खाँसी, नाक बहना, गले में खरास एवं दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खुजली होना इत्यादि ।
बिमारी का संक्रमण – एक HM PV के मरीज के संपर्क में आने से, खाँसने एवं छिंक ने, संक्रमित बस्तुओं को मुँह, आँख, नाक, के संपर्क में आने से यह बिमारी तेजी से फैलता है।
बचाव – HM PV बिमारी का बचाव कोविड़ – 19 की तरह है । जो निम्नवत् है – – (1 ) हाँथों को साबुन पानी से लगातार धोते रहना (2) संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना, (3) गंदे हाथों से आँख, नाक एवं मुँह को नहीं छुना ( 4 ) संक्रमित व्यक्ति के उपयोग की गयी बस्तुओं को लगातार साफ सफाई करते रहना (5) खाँसते एवं छिंकते समय नाक एवं मुंह को ढ़ँक कर रखना (6) मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना (7) संक्रमण के लक्षण दिखने पर खुद को अपने घर में अकेले isolate करना (8) 6 O वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा छोटे बच्चों का खास ध्यान रखना । Amunity power बढ़ाने की दवा का सेवन करना इत्यादि जरूरी है। सनद हो कि उस संक्रमण जनित बिमारी
भारत में दिसम्बर 2024 में SARI के 714 केस प्रतिवेदित हुए जिसमें से 9 मामले Lab Test में HM PV Positive पाये गये हैं।