तजा खबर

भारतीय नस्ल की गायों की सेवा, रक्षण, एवं संर्वद्धन से आयेगी खुशहाली : त्रिलोकी नाथ बागी ( क्षेत्रिय गौरक्षा पालक )

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


विश्व हिन्दू परिषद के आयाम भारतीय गोवंश रक्षण सर्वद्धन परिषद् की दक्षिण बिहार प्रांत का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बी.एड. कॉलेज देवमोड़ में हुआ । समापन सत्र को अपनें संबोधन में क्षेत्रिय गोरक्षा पालक त्रिलोकी नाथ बागी नें कहा

कि जब तक भारतीय नस्ल की देशी गोवंशों का रक्षण एवं संर्वद्धन सही मायनों में नहीं किया जायेगा, तबतक भारत में खुशहाली नहीं आयेगी । गोमाता अपनी दुध, घी, छाँछ से तो हमें तृप्त करती ही है, इसके गोमूत्र मानव मात्र के लिए प्राण दायिनी सिद्ध हो रही हैं। गोमूत्र से हार्ट, बी. पी., सुगर, कैंसर, मोटापा जनीत कई बिमारियों का ईलाज किया जा रहा है। तो वहीं गोबर से जैविक खाद, वायोगैस, मोमेन्टो, दीप, रुद्राक्ष जैसी माला, देवी देवताओं की तस्वीरों, पेंट, ईंट, मकान आदि बनाये जा रहे हैं । जो यूको फ्रेंडली के साथ – साथ गर्मी एवं ठंढ़ी से बचाब करने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। जिस घर के अंदर माय एवं गाय की सेवा होती है, वहाँ सदैव नारायण का वास होता है। किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश बर्जित हो जाता है। देशी नस्ल की गोवंश की सेवा से बेरोजगारी की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है। गोवंश उत्पादकता को विक्री कर अच्छा आर्थिक लाभ आज हजारों लोग कर रहे हैं।
बैठक में दिनेश उपाध्याय ( केन्द्रिय मंत्री विहिप ), रविन्द्र राणा ( प्रदेश मंत्री, भारतीय गोवंश रक्षण संवद्धन, द० बिहार ), रविन्द्र राय ( गोरक्षा प्रमुख, द० बिहार ),जय नंदन पांडेय ( प्रांतिय अधिकारी ), डा. संत प्रसाद, कृष्णा रजक, सुजीत सिंह, रंजीत कुमार, नवीन पाठक, राम पुकार सिंह, विनोद सिंह ( प्रांतिय अधिकारी, धर्म रक्षा विभाग ), मिथिलेश कुमार, अनिल सिंह, सुबोध कुमार( तीनों एकल विद्यालय ),गोपाल सिंह ( विहीप, प्रखंड़ अध्यक्ष, मदनपुर ) सहीत सैंकड़ो की संख्या में विहीप के विभिन्न आयामों के दायित्वघारी कार्यकर्ता, अधिकारी, रामभक्त एवं राष्ट्र भक्त सम्मिलीत हुए। कार्यक्रम का विराम जयनंदन पांडेय जी के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत किया गया।