खबर सुप्रभात समाचार सेवा
उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के कार्यकारिणी कमिटी की बैठक परैया डाक बंगला में मोर्चा के अध्यक्ष साथी नंदलाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए , यथा ; हड़ही -सरबहना सिंचाई परियोजना को चालू करवाने को लेकर
आगामी 13 जनवरी को गुरुआ एवं 20 जनवरी को बांके बाजार प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना को सफल करने , 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाते हुए प्रखंड कमिटी का सम्मेलन करने एवं 13 अप्रैल 2025 को मोर्चा के केन्द्रीय कमिटी का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है । इस बीच उत्तर कोयल नहर में कंक्रीट लाइनिंग कार्य का निगरानी करने एवं कार्यालयों से संपर्क स्थापित कर चेईं नवादा कैनाल , कोटवारा कैनाल एवं अंगरा कैनाल के अंतिम छोर तक तथा मुख्य शाखा में मोरहर नदी तक सफाई कार्य शुरू करवाने , 211 RD पर C R Gate बनाने का कार्य शुरू करने एवं अंगरा कैनाल में 64 . 52 R D पर इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल पुल बनाने का कार्य शुरू करने पर बल देने का निर्णय लिया गया है । यदि विभाग द्वारा लापरवाही बरता गया , तो व्यापक जन-आंदोलन शुरू करने का निर्णय प्रमुखता से लिया गया है ।
संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णयानुसार 12 जनवरी को भारत माला सड़क परियोजना द्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण के सवाल पर मसौढ़ी (पटना ) में आहुत बैठक में और 11 फरवरी को आदिवासी नेता शहीद तिलका मांझी की 275 वीं जयंती में शामिल होने और कार्यक्रम को सफल करने का निर्णय लिया गया । इसके साथ ही विरादराना संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा 17 जनवरी को आहुत गया जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय भी लिया गया है । वहीं , भाकपा माले के आमंत्रण पर 23 जनवरी को गया धर्म सभा भवन में आहुत बदलो बिहार समागम में शामिल होने का निर्णय लिया गया है । सांसद श्री अभय कुशवाहा द्वारा 11 जनवरी को अंजनमा ( मदनपुर ) गांव के विद्यालय परिसर में उत्तर कोयल नहर के कंक्रीट लाइनिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में शामिल होकर उसे सफल करने का निर्णय भी लिया गया है ।
बैठक के अंत में स्थानीय किसान नेता , जद यू के प्रखंड अध्यक्ष और मोर्चा के उपाध्यक्ष साथी सुरेश प्रसाद विद्यार्थी के द्वारा उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के सभी साथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पाहार से स्वागत किया गया । बैठक में शामिल हुए – मोर्चा के सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद , सम्मानित अध्यक्ष साथी जयनंदन शर्मा , कोषाध्यक्ष साथी उपेंद्र कुमार , उपाध्यक्ष साथी धनेश यादव , साथी जितेन्द्र यादव पूर्व मुखिया , साथी एल० के ० बिंदु , उपसचिव साथी अशोक यादव , उपकोषाध्यक्ष साथी देवलाल सिंह पूर्व मुखिया , साथी राम विजय यादव वार्ड सदस्य , परैया प्रखंड प्रमुख साथी जितेन्द्र नारायण , पूर्व प्रमुख साथी लालदेव यादव , सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक साथी टी० पी० सिंह , सक्रिय सदस्य साथी राम प्रवेश सिंह , साथी प्रदीप कुमार चंचल , साथी सुदामा सिंह , साथी भरत शर्मा , साथी मोसाफिर मांझी , साथी गनौरी मांझी , साथी विरेन्द्र कुमार , साथी मो० दानिश अख्तर , साथी संजय सिंह , साथी मुन्ना प्रसाद , साथी रवीन्द्र कुमार ,महिला साथी नसीमा खातून , साथी रिंकी देवी आदि ।