सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस की शराब बिक्री, जमाखोरी, तस्करी, परिवहन एवं सेवन के खिलाफ किए जा रहे छापेमारी अभियान में रोज नई – नई सफलतायें मिल रही है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से देशी शराब की मात्रा 140 लिटर महुआ एवं 1.9 8 लिटर विदेशी शराब सहीत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पौथु थाना कांड सं. 3 / 25 दिनांक 04/01/25 के तहत् रामपुर – परसिया से अभियुक्त बबन यादव पिता गुप्तेश्वर यादव साकिन रामपुरा परसिया थाना – पौथु को देशी महुआ शराब की मात्रा 1 0 लिटर एवं विदेशी शराव 1. 98 लिटर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
तो वहीं मदनपुर थाना कांड सं. O4 /2 5 दिनांक 04/01/25 के तहत् शिवगंज – रफीगंज रोड़ में कठरी मोड़ के समीप से कच्चा स्प्रीट 8 0 लिटर बरामद किया गया ।
तो वहीं मुफ्फसील थाना कांड सं. 13/2 5 दिनांक 04/01/25 के तहत् बराही मोड़ के समीप से सुबोध चौधरी पिता प्रवेश चौधरी सा किन कपसिया, थाना – मुफ्फसील को 10 लिटर महुआ देशी शराब एवं एक मोटर साईकिल सहीत गिरफ्तार किया गया । तो वहीं खुदवाँ थाना कांड सं. / 25 दिनांक 04/01/25 के तहत कस्तुरी पुर से मनीष चौधरी पिता दीपा चौधरी एवं पिता लाल केश्वर चौधरी दोनों साकिन करण बिगहा, थाना – हस पुरा को 40 लिटर देशी महुआ शराब सहीत एक मोटर साईकिल को पकड़ा गया। दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया। सभी कांडों पर धारा 30 ( क) बिहार मद्य निषेध उत्पाद (संशोधित ) अधिनियम – 201 8 के तहत् मामला दर्ज किया गया है।