सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर प्रखंड़ से सुदूर पूर्वी छोर पर स्थित पिरवाँ पंचायत के टेका बिगहा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में ” आपकी सरकार, आपके द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन नव वर्ष के शुभारंभ होते ही किया गया। चाल्हो जोन की तलहटी
में बसा पिरवाँ पंचायत कभी इस इलाके में माओवाद का जन्म स्थली हुआ करता था, वहाँ आज सरकार के पदाधिकारी पहुँच कर विकास की योजनाओं की झड़ी लगाते दिखे। भौगोलिक दृष्टि से भी पिरवाँ पंचायत प्रखंड़ मुख्यालय से काफी कटा हुआ है। मदनपुर से पिरवाँ जानें के दो रास्ते हैं – पहला मार्ग – सलैया – कासमा होते हुए पिरवाँ की दूरी 2 2 किलो मीटर है तो दुसरा मार्ग – आमस – नगमाँ होते हुए पिरवाँ की दूरी 25 किलो मीटर है। नतीजन एक छोटा काम के लिए सलैया थाना या मदनपुर प्रखड़ कार्यालय आनें – जानें में ही किराया 1oo रू. लग जाते हैं तथा दिन भर का समय भी । ऐसे में कासमा को प्रखंड बनाकर रफीगंज तथा मदनपुर के दुरस्त पंचायतों को शामिल किया जाना ही पिरवाँ का असली विकासहोगा।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, ए. डी.एम., अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 नें किया। मौके पर सभी विभागों के वरीय एवं कनिय अधिकारी उपस्थित थें। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से किया गया। उत्क्रमित उच्च. वि. पिरवाँ के छात्राओं नें रंगारंग सामुहिक गीत – नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। सभी विभागों के स्टॉल लगाकर कृषि, सामाजिक सुरक्षा, बैंकिंग, विजली, स्वास्थ्य, मनरेगा, जिवीका, शिक्षा, आंगनवाडी, राजस्व आदि की समस्यायें जनता से सुनकर त्वरीत निस्पादन किए गये । फोटो – लगाना है।