अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
विश्व हिन्दू परिषद् के गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद् की प्रांतीय दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्व. भागवत सिंह बी.एड. कॉलेज देव मोड़ औरंगाबाद में किया जा रहा है। कार्यक्रम o4 एवं 05 जनवरी 2025तक चलेगा। कार्यक्रम का उदद्याटन दिनेश उपाध्याय (केन्द्रियमंत्री, विहिप ), महान संत एवं कथा बायक देवकी नंदन
भारद्वाज,जय नंदन पांडेय ( कार्याध्यक्ष गौवंश रक्षा संवर्द्धन परिषद् दक्षिण बिहार ), त्रिलोकी नाथ वागी ( केन्द्रिय गौरक्षा पालक ), रविन्द्र जी राणा ( प्रदेश मंत्री, भारतीय गौवंश रक्षण संर्वद्धन ) नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम को अपनें संवोधन में श्री दिनेश जी उपाध्याय नें कहा कि ‘ गाय ‘ दो शब्दों के मेल से बनी है । पहला ‘ ग ‘ और दुसरा ‘ य ‘ । ग से गंगा एवं य से यमुना । गंगा नदि पाप नासिनी है तथा यमुना मोक्षदायिनी है। इसप्रकार ‘ गाय ‘ पाप नासिनी एवं मोक्षदायिनी दोनों है। गाय के शरीर में 3 3 करोड़ देवी – देवताओं का बास होता है। इसलिए गाय हमारी माता के समान है और पुज्यनिय है। जिस घर में माय एवं खुंटे पर गाय होगी, बह घर हमेशा तरक्की करेगा । वहीं जिस घर में माय एवं गाय की इज्जत नहीं होगी, वह घर कलह से गुजोगा ।
गाय का मतलब देशी गाय से है न कि विदेशी नस्लों से । गाय का दुध, धी, छाँछ, गोबर एवं गो मूत्र सभी उपयोगी है। आज कई तरह की विमारियों का ईलाज गोमूत्र से किया जा रहा है। गाय के गोबर से दीप, मोमेन्टो, मूर्तियाँ तथा जैविक खाद बनाये जा रहे हैं। प्रत्येक भारतीयों का कर्तव्य है कि गौवंश की हत्या होने से बचायें। गाय हमारी संस्कृति की मूल है, भारत की आत्मा है। कोई भी सनातनी पूजा – पद्धति बिना गाय तथा गाय उत्पाद के संभव नहीं है। आज भी इस कार्यशाला की शुरूआत गौ – पूजन से ही शुरू हुई है।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जितेन्द्र सिंह परमार, नवीन पाठक, अर्जुन चौधरी, गोपाल सिंह, राम पुकार सिंह, डा. संत प्रसाद, चितरंजन सिंह सरदार अजित सिंह, मिललेश कुमार, रविन्द्र राय, अरुण पांडेय, अशोक कुमार सहीत पुरे दक्षिण बिहार से विश्व हिन्दू परिषद् के विभिन्न आयामों सहित गौ वंश सेवा सर्वधन परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित थे।