तजा खबर

बिहार की बंद पड़ी चीनी मिलों को खुलवानें के लिए केन्द्रिय कृषि मंत्री करें सकारात्मक पहल

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


बिहार कांग्रेस के पूर्व किसान प्रकोष्ट के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह नें प्रेस व्यान जारी कर केन्द्रिय कृषि मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वर्ष . 1989 से बिहार की बंद पड़ी चीनी मिलों को चालु करानें का आग्रह किया है। श्री सिंह नें आगे बताया कि बिहार

किसान नेता धिरेन्द्र कुमार सिंह

की सुगौली, मोतीहारी, गुडारू, चनपटिया, चकिया, नरकटियागंज, मढ़ौरा, लोहतहरी नगर, गरौल, बसंतपुर रिगा, बिहटा, मझौलिया, सीतापुर, शीतलपुर, पंचरुखी तथा सिवान की चीनी मिलें वर्षों से बंद पड़ी है। नतीजन गन्ना उत्पादक किसान एवं मजदुर बेरोजगारी एवं भुखमरी से जुझ रहे हैं। उपर नामित बंद पड़ी चीनी मिलें लालु प्र० यादव जी के शासन काल में चालु किए गये थें। लेकिन जबसे नितीस जी की सरकार बनी है, तबही से ये सारी चीनी मिलें पुनः बंद हो चुकी है। बिहार में डब्बल इंजन की सरकार है। ऐसे में इन बंद पड़ी चीनी मिलों के चालु नहीं होनें से किसान एवं मजदुरों के बिच बेरोजगारी, भुखमरी एवं पलायन की स्थिति बन गयी है। ऐसे में माननीय केन्द्रिय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से आग्रह होगा कि अपनी व्यक्तिगत रुचि लेकर बिहार की इन बंद पड़ी चीनी मिलों को चालु कराकर बिहार से बेरोजगारी, भुखमरी एवं पलायन को रोकनें एवं विकसीत बिहार बनानें की दिशा में सार्थक पहल करना चाहेंगें।