तजा खबर

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्तागण

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में वरीय अधिवक्ता पूर्व सचिव कपिल देव तिवारी के निधन पर शोकसभा आयोजित किया गया और उनकी आत्मा के शान्ति की प्रार्थना किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के

अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने किया और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया, शोक सभा के बाद सभी अधिवक्ताओं ने आज़ न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया, अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण कोर्ट में वाद में सुनवाई,जमानत याचिका पर सुनवाई और गवाही कार्य नहीं हो सका, शोक सभा में उपस्थित थे लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, जावेद अहमद खान, महेश प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार, क्षीतिज रंजन, देवी नंदन सिंह, दीलीप कुमार सिंह, महेन्द्र मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, सियाराम पांडे,पवन सिंह,अवध किशोर पांडे,क्यूम अंसारी, रामदुलार मिश्रा, विरेन्द्र कुमार दुबे, कामख्या प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।