तजा खबर

विकास के नाम पर लूट मचाने का गवाही दे रहा सूर्य-मंदिर से कंगला महादेव तक का योजना


शमशेरनगर, दाउदनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत शमशेरनगर ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर हो रहे योजनाओं की राशि में लूट मनमानी एवं लालफीताशाही देखना है तो आ जाइए शमशेर नगर सूर्य-मंदिर से कंगला महादेव स्थान तक। सबकुछ देखने को मिल जाएगा। बताते चलें कि षष्ठम राज्य वित्त आयोग

द्वारा योजना संख्या 05 वित्तिय वर्ष 2022-23 प्राक्कलन राशि 784888 रुपए से पीसीसी, नाली व चबुतरा का निर्माण करना था। लेकिन यदि उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो राशि में लूट मनमानी एवं लालफीताशाही साफ प्रकाश में आएगा।इस संबंध में ग्रामीणों को मानें तो पंचायत में और अनेकों योजना है जिसमें लूट मनमानी एवं अनियमितता का झलक साफ़ दिख रहा है।