सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला पदाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी श्रीकांत शास्त्री जी नें औरंगाबाद नें जिले के अंदर संचालित सभी वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक के विद्यालयों ( निजी / सरकारी / अर्द्ध सरकारी / आंगनबाड़ी / प्रि – स्कुल ) के लिए ठंढ़ के बढ़ते
प्रकोप के चलते शैक्षणिक कार्य सुवह में 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक ही चलानें का आदेश निर्गत किया है। जिला दण्डाधिकारी कार्यालय के ज्ञापांक 39 / विधि, औरंगाबाद, दिनांक 0 2 जनवरी 20 2 5 में साफ अंकित किया है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा – 16 3 के तहत् अधिक ठंढ़ की स्थिति को देखते हुए पूर्वाहन 9.oo बजे से पहले एवं अपराह्न 4.00 बजे के बाद वर्ग एक से वर्ग आठ तक के छात्रों का विद्यालय में शैक्षणिक कार्य बंद रखनें का आदेश निर्गत किया है। इस आशय की सूचना जिले के सभी प्रखंडो के संवंधित विभागों को सूचित कर सख्ती से लागु करने हेतु निदेशित किया गया है।