शमशेरनगर, दाउदनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत शमशेरनगर ग्रामपंचायत जोकी मगध प्रमंडल का सबसे बड़ा पंचायत है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का समधियाना तथा बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बहनोरा भी है। लालू प्रसाद के लाड़ली रोहनी आचार्य के ससुराल यहीं है।
लेकिन दुर्भाग्य है कि यहां मुख्यमंत्री का अतिमहत्वाकांक्षी योजना शातनिश्चय योजना के तहत हर घर नल-जल लगाने और सभी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने का योजना टांय-टांय व दिवास्वप्न बन कर रह गया है। ग्रामीण शशि कुमार ने इस संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन भेजकर गुहार लगाते हुए कहा है कि गांव में जो लोग सक्षम व्यक्ति हैं उनके घरों में नल-जल योजनाओं का लाभ तो मिल रहा है लेकिन जो लोग गरीब, असहाय व लाचार है उनके घरों में आग्रह विनती करने के बावजूद नल -जल योजना का लाभ आज तक नहीं मिल रहा है। फलस्वरूप लाचार, गरीब व असहाय ग्रामीण दुषित जल पीने के लिए मजबूर हैं। पत्र में उल्लेख है कि नल जल योजना से संबंधित अधिकारी व संवेदक इसके लिए पुरी तरह-तरह से जिम्मेवार हैं और सरकार तथा मुख्यमंत्री को बदनाम करने में लगे हुए हैं। श्री कुमार ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र के प्रति मुख्यमंत्री व मगध प्रमंडल के कमिश्नर को भी प्रेषित किया है।