औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में शासन – ब्यवस्था माने तो इन दिनों चरमरा गई है। हाल कोई अन्य अधिकारियों के कार्यालय नहीं बल्कि जिला डाक शाखा का है। जब जिला डाक शाखा में आरजकता और कर्मियों का मनमानी प्रकाष्ठा पार कर जाये
और प्रतिनियुक्ति के बावजूद भी जब कर्मी योगदान नहीं करें तो जिला डाक शाखा का हाल क्या रहेगा इसकी अंदाजा लगाया जा सकता है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार जिला डाक शाखा में कार्यरत कर्मियों के कमी को देखते हुए कई कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया था लेकिन 15-20 दिनों के बावजूद भी कर्मियों द्वारा योग्यदान नहीं दिया गया है। सूत्रों को मानें तो इस संबंध में डाक शाखा के प्रभारी द्वारा तकरीबन एक सप्ताह पूर्व वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं होना यह बता रहा है कि जिले में शासन- प्रशासन दिखावे मात्र का रह गया है।