तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस अपराध नियंत्रण में अब्बल

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय औरंगाबाद नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद ( गोपनीय शाखा । का दिनांक 26 /12 / 24 की उपलब्धि को जारी किया है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि:- जिले में कुल गिरफ्तारी 39, जेल भेजे गये अभियुक्तों की सं.- 09, हत्या के प्रयाश के शीर्ष में गिरफ्तारी – 03, आर्मस एक्ट के शीर्ष में गिरफ्तारी – 0 1, मद्य निषेद्य के शीर्ष में गिरफ्तारी – 04, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी – 3 1, शराब बरामदगी ( देशी शराब )- 68 लिटर, बाहन जाँच के क्रम में जाँच की गयी कुल बाहनों की सं.- 736, बरंट निष्पादन की कुल सं.- 28, कुर्की निष्पादन की कुल सं. 03, बाहन जाँच के क्रम में निस्तारित की गई कुल राशि – 44, 50 0 रुपया । अन्य उपलब्धि:- मोटर साईकिल 02, देशी कट्टा – 0 1, जींदा कारतुस – 02 बरामद हुए हैं। गोह थाना कांड से. 374 /2 4 दिनांक 26 / 12 / 24 धारा 3 ( क) बिहार मद्य निषेध उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 में ग्राम अकौनी से देशी शराब12 ली ० एवं एक मोटर साईकिल बरामद किया गया है। तो पौथु थाना कांड सं. 136 / 24 दिनांक 26 / 12 / 24 के तहत् ग्राम सोनवर्षा से अभियुक्त 1.मनोज यादव पिता श्रवण यादव 2. दीपक कुमार पिता कमलेश यादव दोनों निवासी ग्राम . डिहुरी,थाना गोह, जि० – औरंगाबाद को देशी शराब 56 लिटर एवं एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों पर घारा 30 (क ) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधित ) अधिनियम . 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं महत्वपूर्ण गिरफ्तारी के तहत नगर थाना कांड से.8 84 /2 4 दिनांक 26 / 12 /2 4 धारा -25 (1 – बी ) ए /2 G आर्मस एक्ट के तहत अभियुक मुकेश मेहता पिता लक्मी नारायण मेहता उर्फ लक्ष्मण मेहता निवासी धावाबार थाना – हुसेनाबाद,जि० – पलामु ( झारखण्ड ) को देशी कट्टा 01, एवं जिन्दा 0 2 कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया है।