तजा खबर

एकल विद्यालय के छात्रों के बीच वितरित कि गई निशुल्क पाठ्य सामग्री

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा

सामग्री वितरण के अवसर पर उपस्थित एकल अभियान मदनपुर के संच सचिव दिलीप प्रसाद ने अभियान की गतिविधि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मदनपुर संच एकल अभियान के द्वारा प्रखंड के विभिन्न सुदूर ग्रामीण

क्षेत्रों में तथा जहां का वायुमंडल संस्कारयुक्त शिक्षा से आज भी वंचित है , वहां तीस केंद्र एकल विद्यालय द्वारा संचालित है। जहां बच्चों को शिक्षा संस्कार और स्वास्थ्य के बारे में प्रशिक्षित आचार्यों के द्वारा समुचित ज्ञान प्रदान किया जाता। “चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी भी अंधेरा है” के इसी संकल्प को लेकर ग्राम दशवतखाप तथा सरस्वती मोहल्ला में संचालित केंद्र कि आचार्या रानी कुमारी एवं रोशनी कुमारी के द्वारा प्रारूपित छात्र छात्राओं की सूची के अनुसार बच्चों को पठन– पाठन सामग्री प्रदान की गई। सामग्रियों का वितरण समाजसेवी अनुज कुमार सिंह “मन्नू” कुमार द्वारा किया गया। श्री मन्नू ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन में सफलता का ब्रह्मास्त्र है । शिक्षा के बलबूते पर आप देश दुनिया के ऊंचाइयों तक पहुंचकर परिवार ,समाज ,प्रांत और देश की सेवा कर सकते हैं। मौके पर एकल मदनपुर संच समिति के संरक्षक तथा राष्ट्रवादी संस्था सैल्यूट तिरंगा के क्षेत्रीय ,बिहार– झारखंड के मीडिया प्रमुख सुनील कुमार सिंह, उपस्थित थे। सरस्वती मोहल्ला स्थित केंद्र के बच्चों के बीच कॉपी– कलम वितरण के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद् के आजीवन हितचिंतक जितेंद्र सिंह पवार सहित अन्य समाज सेवी भी उपस्थित थे।