औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद पुलिस पुरे जिले में शराब बिक्री परिवहन, जमाखोरी,निर्माण एवं सेवन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, जिसमें आशातीत सफलता मिल रही है । इसी क्रम में NTPC थाना खैरा में कांड़ सं. 67 /2 4 दिनांक 24 / 12 / 24 के तहत् घु धवाँ गाँव से अभियुक्त
चन्द्रीमा चौधरी को २० लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । तो ढिबरा थाना कांड सं. 9 1 / 24 दिनांक 24 / 12 / 24 के तहत् ग्राम – इशाक खार से सरयु भुँइयाँ, एवं शोभा देवी पति पति राजेन्द्र भुईया को 40 लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं जम्होर थाना कांड सं.2 49/24 दिनांक 24 / 12 /24 के तहत् रामचंद्र नगर से अभियुक्त शैलेश कुमार पिता जेशर पासवान साकिन गुलजार बिगहा थाना -ओबरा को दो लिटर शराब एवं एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
तो वहीं बारूण थाना कांड़ सं. 592 / 24 दिनांक 24 / 12 / 24 के तहत् अभियुक्त धानु देवी पति शंकर भुईयाँ साकिन . भुईयाँ बिगहा को 20 लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तो वहीं खुदवाँ थाना कांड सं. 93 / 24 दिनांक 24 / 12 / 24 के तहत् कस्तुरीपुर से अभियुक्त सागर कुमार पिता सुरेन्द्र यादव साकिन – सोन हथु, थाना – हसपुरा को 23. 4 लिटर देशी शराब एवं एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । तो वही सिमरा थाना कांड सं. 9 5 /2 4 दिनांक 24 /1 2 /2 4 के तहत् ग्राम अंजनियाँ टोले सोमर बि गहा से 20 लिटर देशी शराब बरामद किया गया है। सभी कांडो पर धारा 30 ( क) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद ( संशोधित )अधिनियम 2018 की धाराओं में केश दर्ज किया गया है।