अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार विधानसभा चुनाव का सुगबुगाहट दिल्ली और पटना में तो दिख ही रहा है अब गांव – देहात में भी विधानसभा चुनाव 2025 का सुगबुगाहट दिखने लगा है। इसी कड़ी में कुटुम्बा के जदयू के पूर्व विधायक व 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद रिकॉर्ड मत प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिये थे कि
ललन भुईयां सिर्फ किसी दल का नहीं बल्कि जन नेता हैं। और इस बार पुनः जदयू से टिकट लेकर चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए अभी से ही जनसंपर्क शुरू कर दिये हैं। इस संबंध में ललन भुईयां ने ख़बर सुप्रभात को मोबाइल फोन पर बताये की वैसे तो चुनाव हो या नहीं हम सब दिन जनता के बीच रहे हैं और रहेंगे।पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि 14 जनवरी 2025 ( मकर संक्रांति ) के बाद कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क तेज गति से चलेगा। उन्होंने कहा कि जनता के असीम प्यार और समर्थन मिल रहा है और जदयू से टिकट मिलने पर बिहार विधानसभा चुनाव में कुटुम्बा से फिर एक बार एनडीए का पताका लहरेगा और महागठबंधन का पहिया रुकेगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आश्वासन मिला है के जवाब में पूर्व विधायक ललन भुईयां ने कहे कि आश्वासन ही नहीं बल्कि पुरा आशिर्वाद प्राप्त है।