सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कड़ी लगन की मेहनत नें शुभम् को आसमान की बुलंदियों पर आज बैठा दिया है। यह कहानी है मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवाँ पंचायत के ग्राम चट्टी निवासी शिवशंकर पान्डेय के पौत्र एवं स्मृति शेष पंड़ित चंद्र नरेश जी
के कनिष्ट सुपुत्र शुभम् पाण्ड़ेय नें। शुभम् पान्ड़ेय शुरू से ही पढ़ने में सावधान रहे हैं। गाँव के छोटे से स्कुल से प्रारंभिक पढ़ाई शुरू कर काशी नगरी से ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र एवं तंत्र विज्ञान की पढ़ाई पुरी की। तभी तो अंतराष्ट्रीय ज्योतिष तंत्र एवं वास्तु महा अधिवेशन विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन के स्वर्ण जयंती सभागार में बिहार से प्रतिनिधित्व करनें का शुभम् पांड़ेय को भाग लेने हेतु बुलावा आया। पुरे विद्वत् परिषद् नें शुभम् पांड़ेय को बिहार से गये कई प्रतिनिधियों के बीच उन्हें प्रथम् स्थान दिया गया।
आज शुभम् पांड़ेय की इस उपलब्धि पर पुरे औरंगाबाद जिले में हर्ष का माहौल कायम हुआ है तथा उनके पैतृक घर महुआवाँ चट्टी पर बधाई देने वालों का ताँता लग चुका है। बधाई देनें वालों में अक्षय पाठक पूर्णाडीह, अरुण पाठक मोच, जगनारायण पाठक, देव नारायण प्रजापती, रामनाथ पाठक, ज्ञानदत्त पाठक मदनपुर सहीत रुद्राभिषेक समिति के सभी सदस्यगण शामिल है।