तजा खबर

बिहार स्टेट प्रोगेसिभ इलेक्ट्रीक वर्कस यूनियन का छ: सूत्री माँगों को लेकर समाहारणालय के सामने एक दिवसीय घरणा – प्रदर्शन आयोजित

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


बिजली विभाग के कर्मियों नें अपनी पुरानी छ: सूत्री माँगों को लेकर एक दिवसीय घरणा – प्रदर्शन का आयोजन जिला मुख्यालय के समाहारणालय के समक्ष किया गया । अपनी पुरानी लंबित मांगों से संवंधित एक ज्ञापण जिला पदाधिकारी

को शिष्टमंडल के माध्यम से दिया गया। उक्त कार्यक्रम बिहार स्टेट प्रोग्रेसिभ इलेक्ट्रीक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले किया गया। प्रमुख मांगों में समान काम समान वेतन, दुर्घटना बीमा के रूप में 15 लाख नगदी एवं एक आश्रित को नौकरी, बोनस, सभी तरह के अवकाश, 2018 के निष्कासित मानव बलों को पुनःबहाली सहीत छः माँग शामिल हैं। घरणा में गोविंद कुमार, कौशल कुमार, मनोज यादव, पप्पु कुमार, सुनील प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह, ब्रजेश कुमार, रोहित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष पाठक सहीत कई लोग शामिल थे।