तजा खबर

कामरेड बिनोद मिश्र के 25 वीं वर्षी पर लाल सलाम : भाकपा ( माले )

अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

18 दिसंबर 2024 को का० विनोद मिश्र का 26वी वर्षी पर अंबा पार्टी कार्यालय में शोक श्रद्धांजलि मनाया गया और देश में सांप्रदायिक ताकतों को शिकस्त देने का संकल्प लिया गया और का० विनोद मिश्र के नए सपनों का भारत बनाने

का सभी साथी 9 मार्च 2025 को पटना में भाकपा माले का “बदलो बिहार महाजुटान रैली” में सभी पार्टी सदस्य जनता के बीच जाने और रैली में चलने के लिए लग जाने के लिए भी संकल्प लिया तथा भाकपा माले के वरिष्ठ साथी का० संजय कुमार तेजा के नए घर (प्रमोद स्मृति भवन) पर सभी पार्टी साथियों के साथ का० विनोद मिश्र का 26 वा वर्षी पर शोक श्रद्धांजलि और उनके फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव रमेश पासवान, वरिष्ठ नेता का० संजय कुमार तेजा, का०रीता गुप्ता, शंकर गुप्ता, मथुरा प्रसाद सिंह, मंटू कुशवाहा, वीरेंद्र मेहता, रामस्वरूप मेहता, सुदामा पासवान, अवधेश पासवान, राजेंद्र मेहता, धनंजय सिन्हा, रामजी मेहता, अवधेश मेहता, महावीर पासवान, वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी आदि लोग शामिल थे।