तजा खबर

प्रशासन गाँव की ओर अभियान का हुआ आयोजन

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जहाँ कभी गोलियों की तड़तड़ाहट तथा बारूद के धमाके की गुंज होती थी, वहाँ आज ” प्रशासन गाँव की ओर अभियान ” के तहत् बिहार गीत की मधुर आबाज गुँजने लगी । एक दौर था कि मध्य विधालय जुड़ाही को कभी भाकपा – माओवादी के उग्रवादियों के द्वारा विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया गया

था, वहाँ आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत् जनता की बुनियादी समस्यायों के निदान हेतु जिला के सभी कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर सुना गया।
कार्यक्रम की शुरूआत बिहार गीत से करने के बाद संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंड़ल पुसिस पदाधिकारी सदर – 2, जिला योजना पदाधिकारी, जिला विकास पदाधिकारी नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को अपनें संवोधन में जिला पदाधिकारी महोदय नें कहा कि सरकार आपके द्वार पर आकर आपकी समस्या सुनने तथा त्वरीत निष्पादन हेतु आयी है । हमें मालुम है कि सुदूरवर्ती गांवों में प्रशासन के लोग नहीं पहुँच पाते हैं । नतीजन सुदूर ग्रामिण क्षेत्रों की बुनियादी समस्या जैसे – गली, नली, पेयजल, आधार कार्ड, पेंशन, दाखिल खारीज, राशन कार्ड से संवधित बनी रहती है। हम आज वैसी समस्यायों को औन द सर्पोट निराकरण करनें के लिए ही तो यहाँ आए हैं। उपस्थित जनता अपनी समस्या कहे अथवा लिखित रूप में दे, त्वरीत नितपादन होगा। मौके पर कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी, जिवीका, शिक्षा विभाग, विजली विभाग, राजस्व विभाग, मनरेगा, सहीत कई विभागों के स्टॉल लगाकर जनता की समस्या का निराकरण करते देखे गये । सवसे अधिक भीड़ स्वास्थ्य विभाग में देखी गयी। जहाँ आँखों की जाँच कर निःशुल्क दवा एवं चश्मा दिए जारहे थे। साधारण बिमारी से लेकर गंभीर विमारियों की जाँच कर दवायें एवं उचित परामर्श दिए गये। कार्यकम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अंचलाधिकारी मदनपुर अकबर हुसेन के द्वारा फुलों का पौधा देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मदतपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत क्रमित +2विद्यालय जुड़ाही की छात्राओं नें सामुहिक आदिवासी नृत्य कर सभी उपस्थित लोगों एवं पदाधिकारियों को ताली बजाने विवश एवं मंत्रमुग्ध कर दिया।