सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अबैद्य बालु निकासी एवे परिवहन के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस सख्त रवैया अपना रही है। इसी का नतीजा है कि औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना के द्वारा बालु लदे 16 ट्रैक्टरों को पकड़ा जाना । ये सभी ट्रैक्टर या तो अबैध बालु




का परिवहन कर रहे थे या फिर परिवहन नियमों के पालन की अनदेखी करते पकड़े गये हैं। जिन टैक्टरों पर अबैध बालु लदे है उनकी जप्ती होगी, तथा जो बालु परिवहन के नियमों का शत प्रति शत अनुपालन नहीं करते पकड़े गये होंगें, उनका परिवहन बिभाग द्वारा चालान काट कर जुर्माना की राशि वसुली जायेगी । जप्त ट्रैक्टरों की थाना बार संख्या निम्न है – नगर थाना – 04, दाउदनगर थाना – O 6, बारूण थाना – O 1, गोह थाना – 0 1, पौथु थाना – 0 1, ओबरा थाना – 02, रफीगंज थाना – 0 1, कुल 16 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया । इस संदर्भ में नगर थाना, दाउद नगर थाना, ओबरा थाना,रफीगंज थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर विधि सम्मत कारवाई जारी है।