तजा खबर

किशुनपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चे गए देशाटन पर, पूर्व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

10 दिसंबर 2024 को सुबह 6:00 बजे उत्क्रमित उच्च विद्यालय किशनपुर के दसवीं कक्षा के 32 बच्चों को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी कांति लता एवं शिक्षक शैक्षणिक परिभ्रमण पर राजगीर नालंदा के लिए रवाना हुए।

विद्यार्थियों से भरी बस को भूतपूर्व विधायक ललन भुइयां एवं संडा पंचायत के सरपंच रमेश कलाकार जी ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया।भूतपूर्व माननीय विधायक ललन भुइयां ने बच्चों एवम शिक्षकों की मगलमय शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामना दिया। शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि शैक्षणिक यात्रा से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है तथा बच्चे जो सीखते हैं वह हमेशा के लिए याद रहता है। इस तरह की यात्रा के लिए सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाती है जो की बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर किशनपुर ग्राम के डॉक्टर जितेंद्र मेहता, राजेश कुमार मालाकार,संजय गुप्ता और अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।इस एक दिवसीय यात्रा पर बच्चों के साथ प्रभारी कुमारी कांति लता, ओमप्रकाश तिवारी,भावना कुमारी, विकास कुमार, अमरेश कुमार तथा हाई स्कूल के गार्ड राजेंद्र सिंह गए।