संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
किसान सिंचाई संघर्ष , बांके बाजार एवं उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के संयुक्त तत्वावधान में बांके बाजार प्रखंड क्षेत्र में देल्हो गांव में स्थित विद्यालय परिसर में हड़ही -सरबहना सिंचाई परियोजना चालू करवाने को लेकर एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता साथी तारानाथ

प्रसाद जी किए । बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के सचिव साथी बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि जनता पर भरोसा कर सतत आंदोलन के बदौलत ही हड़ही -सरबहना सिंचाई परियोजना चालू करवाना संभव है । इसलिए प्रखंड से लेकर अनुमंडल और जिला स्तर होते हुए राज्य स्तर पर आंदोलन संचालित करने की तैयारी करने की जरूरत है ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आमस , गुरुआ और बांके बाजार प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उससे भी संभव नहीं हुआ तो , अनुमंडल और जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन संचालित किया जाएगा ।
बैठक में शामिल हुए – साथी रसीद अंसारी , डॉ० उदय प्रसाद , साथी विजय यादव , साथी महेंद्र मांझी , साथी हुलास यादव , साथी राम विलास यादव, साथी प्रमोद कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।