अम्बा ( औरंगाबाद ) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में राजकीय अस्पतालों में इलाज कराने के लिए रोगियों को अब आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ रहा है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल होना आवश्यक है। यदि आपके पास मोबाइल सुविधा नहीं है तो रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और तब इलाज भी नहीं होगा। बताते चलें कि अभी भी
ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत लोग हैं जो मोबाइल सुविधा से वंचित हैं। वैसे में उन लोगों को सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि जब अचानक कुटुम्बा रेफ़रल अस्पताल पहुंचा तो रजिस्ट्रेशन कांउटर से एक वृद्ध आवाज दिया। वृद्ध के आवाज सुनकर जब प्रतिनिधि ने रुका और कारण जानना चाहा तो वृद्ध अपने को अम्बा थाना क्षेत्र के उदय गंज निवासी बताया और कहा कि मेरे पास मोबाइल नहीं है इसलिए मेरे इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं लगभग डेढ़ घंटे से रजिस्ट्रेशन के लिए खड़ा हूं। पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे घर परिवार में भी मोबाइल नहीं है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग के ब्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि यदि जिनके पास मोबाइल नहीं है तो फिर इलाज आखिर कैसे होगा। इसके लिए बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग को संज्ञान लेकर और कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए ताकि सभी गरीब व असहाय लोगों को भी समय पर उचित इलाज हो सके।