तजा खबर

पूर्व शिक्षक व समाजसेवी हुए पंचतत्व में विलीन, कई जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से दिया नम आंखों से अंतिम विदाई


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में ग्राम पंचायत परता अंतर्गत देउरा गांव निवासी व समाजसेवी एवं पूर्व शिक्षक देवराज यादव का आज शनिवार को अंतिम संस्कार परता स्थित बटाने घाट पर किया गया। पूर्व शिक्षक व समाजसेवी

के छोटे शिक्षक पुत्र अखिलेश यादव ने मुखअग्णि व अंतिम संस्कार किये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत परता के पूर्व मुखिया बनारसी पासवान, पूर्व मुखिया बिरेंद्र पाण्डेय , डुमरी पंचायत के सरपंच बाबुलाल यादव, डुमरी पंचायत के मुखिया रविन्द्र यादव, मटपा पंचायत के मुखिया सरुण पासवान, परता पंचायत से बीडीसी राजेन्द्र यादव के अलावे कुटुम्बा प्रखंड के दर्जनों त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। उपस्थित। उपस्थित लोगों ने पूर्व शिक्षक के गुणों एवं आदर्शों का चर्चा करते रहे। तथा उनके आदर्शों का आत्मसात करने का आह्वान किया।