तजा खबर

पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब कारोबारी, एक टेम्पु सहित 25 4.6 लीटर देशी शराब बरामद

मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट


औरंगाबाद पुलिस पुरे जिले में शराब कारोबारियों पर नकेल कसने एवं पूर्ण रूपेण शराब की बिक्री एवं सेवन करनें बालों पर सघन छापेमारी अभियान लगातार चला रही है। इसी दिशा में की जा रही कारवाई में एक टेम्पु सहित 254.6

लीटर शराब बरामद एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुरे जिले में अबैध शराब बिक्री भंडारण, निर्माण एवं सेवन पर पूर्णतः रोक लगानें हेतु आवश्यक कारवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में मदनपुर थाना के झिकटिया ग्राम से रिंटू कुमार slo प्रमोद चौधरी को 250 लीटर देशी महुआ शराब लोड़ एक टेम्पु के साथ गिरफ्तार किया गया है। इससे संवंधित मदनपुर थाना कांड़ सं. 496 /24 दिनांक 28.1 1. 24 दर्ज किया गया है। तो वहीं जम्होर थाना कांड़ सं. 231 /2 4 दिनांक 28 / ॥ / 24 घारा 30 (क ) बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम (संशोधित ) 218 में दुधौला नहर के पास से देशी शराब 4.6 लीटर बरामद किया गया ।