मदनपुर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कासमा थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से मोबाईल झपटा गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस नें पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रेस प्रतिनिघियों को इस बाबत जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। दिनांक 06.10. 24 को कासमा

थाना को शिकायत मिली थी कि मोबाईल झपट्टा गिरोह के द्वारा मोबाईल छिननें की घटना घटी है। इस संबंध में कासमा थाना कांड़ सं.1 7 8 /2 4 दर्ज कर अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के नेतृत्व में S IT का गठन किया गया । ह्युमन इंटेलिजेंस तकनीक के आधार पर मोबाईल झपट्टा कांड का त्वरीत उदभेदन कर 06 मोवाईल एवं एक मोटर साईकिल को बरामद कर घटना के कारक तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी एवं एक विधि विरुध किशोर को निरूद्ध किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया कि मोबाईल छिननें के बाद कम कीमत पर विक्री किया करते थें। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रकाश कुमार पिता अशोक कुमार साकिन अर्थुआ एवं दुसरा मनोज कुमार पिता जो धन चौघरी सा. मियाँ बिगहा दोनों थाना कासमा, तिसरा रंजन कुमार उर्फ बिगन पिता रंजीत चौरसिया सा. मंझार, थाना फेसर सभी जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया।