तजा खबर

प्रथम चरण के पैक्स मतगणना में तीन पैक्सों का चुनाव परिणाम घोषित

मदनपुर से सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट


मदनपुर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंति भवन में पैक्स चुनाव का मतगणना भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच चालु हुआ । प्रथम चरण के मतगणना में नीमां आंजन, उत्तरी उमगा एवं महुआवाँ पैक्स का परिणाम घोषित किया गया। विजयी प्रत्यासियों को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड़

विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य एवं चुनाव पर्यवेक्षक अभय कु. सिंह नें प्रमाण-पत्र संयुक्त रूप से निर्गत किया । नीमां . आँजन पैक्स से राणा सिंह को कुल 9 0 6 मत प्राप्त हुए तो निकटतम प्रतिद्वंदी टिंकु गुप्ता को कुल 7 0 2 मत प्राप्त हुए । इस प्रकार राणा सिंह को 20 4 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया। महुआवाँ पैक्स से निरज सिंह चौहान को 609 मत प्राप्त हुए तो निकटतम प्रतिद्वंदी भीम सेन सिंह को 39 8 मत प्राप्त हुए । निरज सिंह चौहान नें 2 1 1 मतों के अंतर से दुसरी बार जीत दर्ज की । तो वशिष्ठ ना. सिंह को मात्र 16 मतों से ही संतोष करना पड़ा ।उत्तरी उमगा पैक्स से आकाश कु. सिंह को 49O मत मिले तो रण विजय कुमार को 4 6 8 मत प्राप्त हुए । तो वहीं धीरज कु. सिंह को 50 3 मत प्राप्त हुए । इस प्रकार धीरज में 13 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया ।